दो की मौत: भाजपा सांसद बृजभूषण ने बेटे के बचाव में दिया बयान, बोले -जिम्मेदारी मेरा बेटा नहीं ड्राइवर लेगा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने हादसे के बाद दिया बयान,

कहा मैं अपने कार्यक्रम में पहुंच चुका था पीछे काफिले की गाड़ी से हादसा हुआ, मेरी पूरे परिवार के साथ संवेदना जो मेरा लायक होगा वह मैं हमेशा करूंगा, रोड क्रॉस कर रही महिला से दोनों बच्चे भिड़ गए थे इस दौरान यह गाड़ी पहुंच गई जब हादसा हुआ, जानकारी होने पर मैंने अपनी गाड़ी भेज कर दोनों बच्चों को अस्पताल भिजवाया, मेरे लोग अस्पताल में मौजूद थे पोस्टमार्टम करवाया है अंतिम संस्कार में भी शामिल थे, जो मुझे मीडिया द्वारा एक बाद आरोपी बताया जा रहा है ऐसा कुछ नहीं है, मैं बहुत आगे अपने काफिले के साथ था, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके ड्राइवर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

 वहीं दूसरी तरफ अपने बेटे के बचाव में बोले सांसद बृजभूषण चरण सिंह

दिल्ली- बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हादसे के बाद दिया पहला बड़ा बयान,कहा कि पूरी जवाबदेही ड्राइवर की होगी,जहां हादसा हुआ और जिस गाड़ी में मेरा बेटा था काफी दूरी थी, यह घटना दुखद है ऐसा नहीं होना चाहिए, ड्राइवर की गिरफ्तारी हो चुकी है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई