गाजियाबाद (Ghaziabad) में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है.. यहां एक फ्लैट (Flat) की बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन (washing machine) में अचानक आग लग गई. इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई.लोगों ने नजर पड़ी तो तुरंत जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धधकते सूरज का ये रूप लोगों को डरा रहा है.

पूरे देश में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. धधकते सूरज का ये रूप डराने वाला है. कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री पार जा चुका है. आज नोएडा में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई. गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक फ्लैट की बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन (washing machine) में अचानक आग लग गई. जब लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. सोसायटी के लोग इकट्ठे हो गए और जैसे तैसे आग को काबू किया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन ऑफिसर सिटी 2 सोसाइटी की है.यहां एक फ्लैट की बालकनी में वॉशिंग मशीन रखी हुई थी.लोगों का कहना है कि तेज गर्मी के बीच किसी तरह वॉशिंग मशीन में आग लग गई. देखते ही देखते धुआं उठने लगा और मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह फ्लैट में धुआं उठ रहा है और जलकर मशीन की हालत क्या हो गई.
Author: planetnewsindia
8006478914