आंखें कुदरत की अनमोल देन हैं-विकास सिंह
आंखें कुदरत की अनमोल देन हैं, आंखें वह सुंदर चमत्कार हैं जिससे आप अपने आस-पास मौजूद खूबसूरत नजारों को देख सकते है। लेकिन मानव आंख एक ऐसा अंग है जो मनुष्य को सूक्ष्मतम निरीक्षण की भी सुविधा देता है। यदि मनुष्य के आंखें नहीं होंगी तो सभी ओर अंधेरा ही होगा। इसलिए आंखों की अच्छी देखभाल जरूरी है।
रविार को यह बातें यूनियन पब्लिक स्कूल, सासनी में श्रीजी नेत्र चिकित्सा संस्थान एसबीएस यूनियन परिवार के सहयोग से लगाये गये निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य डा. विकास सिंह ने बताईं। उन्होंने आखों को समय-समय पर चिकित्सक द्वारा जांच कराने की अपील करते हुए आखों की प्रतिदिन देखभाल के लिए प्रेरित किया। शिविर मे क्षेत्र के करीब पिच्यासी महिला और पुरुषों के नेत्र जांच की गई। जिनमें में से उन्नीस महिला और पांच पुरुषों के नेत्रों में गंभीर समस्या पाई गई। इस समस्या कोे दूर करने के लिए उनकी आँखों का ऑपरेशन किया गया। वहीं एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य ने शिविर में आये सभी रोगियों का नेत्र जाँच मे सहयोग किया और उनके अच्छे स्वास्थ की शुभकामनायें दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी स्वास्थ संबंधी शिविर का आयोजन किया जाएगा।