Planet News India

Latest News in Hindi

धारा 144 को लेकर सासनी पुलिस ने दी चेतावनी

शांति कायम रखने के लिए जिले में लगाई गई धारा-144 को लेकर कोतवाली सासनी पुलिस ने चेतावनी दी कि सार्वजनिक या निजी स्थल पर ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे और धार्मिक उन्माद या अन्य किसी प्रकार का व्यवधान पैदा हो जिससे शांति भंग की स्थिति उत्पन्न हो। इसके अलावा कोई भी किसी भी माध्यम से किसी का भी अनादर करने का प्रयास नहीं करेगा।
रविवार को उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार माईक द्वारा चेतावनी देते हुए एसआई प्रदीप भदौरया ने कहा कि पुलिस उपद्रव करने वालों के साथ सख्ती से पेश आएगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानून के तहत उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति धारा 144 भंग करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि, वह किसी के बहकावे में आकर ऐसी परिस्थिति पैदा न करे जिससे पुलिस को कार्रवाई करनी पडे। क्यों कि पुलिस किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *