खेलों से एकता और अखंडता को बल मिलता है – महीपाल सिंह
खेलों से जहां मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है वहीं आपसी भाईचारा तथा समाज तथा देश की एकता और अखंडता को बल मिलता है। खेलों में विजयी प्राप्त करते हुए खिलाडी जहां अपने माता पिता और गुरूजनों का नाम रोशन करता है वहीं वह देश और समाज को भी गौरवान्वित करता है।
मंगवार को यह बिचार के एल जैन इंटर कालेज में लीजेंड फेन्टसी फुटवाल क्लब और राही फाउण्डेशन के संयुक्त बैनरतले हुई फुटवाल प्रतियोगिता में विधान परिषद सदस्य हाथरस अलीगढ चैधरी महीपाल सिंह ने प्रकट किए। प्रतियोगिता का शभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद चैधरी ऋषिपाल सिंह किया था। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज चैधरी, अनिल शर्मा, मंचासीन रहे। पहली प्रतियोगिता लीजेंड फेंटसी क्लब और बीएलएस इंटरनेशनल हाथरस के बीच हुआ। जिसमें लीजेंट फेन्टसी कल्ब दो शून्य से विजयी हुआ। कार्रक्रम में मुख्य रूप् से अरविंद तोमर, मोहित, विपिन, आरूष, प्रतीक, मौजूद थे। वहीं निर्णायक मयंक थे तो प्रतियोगिता आयोजक अनिल शर्मा रहे।