एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल में हुआ उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम
सासनी-नानऊ रोड स्थित एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल सासनी में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्रक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राकेश कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पित कर किया, तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के माध्यम से बाजार में होने वाली ठगी को रोकने के संबंध में विचार प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। डॉ अमित भार्गव ने विज्ञापनों के दुरुपयोग के द्वारा होने वाली ठगी से सतर्क व उनकी शिकायत करने के संबंध में विचार प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि किसी भी वस्तु या सेवा की खरीद करें तो रसीद या बिल तथा गारंटी कार्ड और वारंटी जरूर प्राप्त करें, तभी हम उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत सुरक्षा का सकते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी हरीश शर्मा ने बीमा होने के बावजूद भी लाभान्वित ना हो पाने के संबंध में शिकायत करने व समझदारी बरतने के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग उपाध्याय सदस्य कृष्ण प्रभाकर तथा विभागाध्यक्ष रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय हाथरस, कृष्णा प्रभाकर उपाध्याय सदस्य जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। जिन्होंने लोगों को आॅन लाईन होने वाली ठगी से बचने के उपाय बताए। कार्रक्रम के अंत में एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल प्रबंधक डॉक्टर विकास सिंह ने सभी अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं तथा अन्य लोग मौजूद रहे।