तालाब मे तैरता मिला शव देख मची खलबली

गांव विघैुपर के तालाब में एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव देखकर ग्रामीणों में खलबली मच गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पानी से बाहर निकलवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव में सुबह जब लोग जंगलों को जा रहे थे तभी उन्हें गांव के तालाव में एक व्यक्ति का शव तैरता दिखाई दिया। जिसे लेकर लोगों में खलबली मच गई। तालाब में तैरते हुए शव की बात क्षेत्र में जंगलों की आग की तरह फैल गई। उधर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसएचओ केशवदत्त शर्मा मयफोर्स के गांव पहुंच गये। जहां उन्होंने लोगों की मदद से पानी में तैर रहे शव को बाहर निकलवाया और उसकी तलाशी ली। तलाशी में मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान गीतम सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी विघैपुर हाल निवासी पला थाना सासनी गेट अलीगढ के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, खबर पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाने लगे। वहीं पुलिस ने मृत के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे पता चल सके कि गीतम की मौत कैसे हुई। समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।