दुराचारी गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोतवाली पुलिस ने गांव हर्दपुर के एक दुराचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक केशवदत्त शर्मा के अनुसार वह पुलिस कप्तान निपंुण अग्रवाल के आदेशानुसार तथा सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान वह क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चैकिंग ड्यूटी में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि दुराचार के मामले में बाछित आरोपी बस स्टेंड पर खडा है जो कहीं जाने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और बस क्राइम इंस्पेक्टर विजयपाल सिंह हैडकांस्टेबिल अखिलेश यादव, के साथ बस स्टेण्ड पहुंचे जहां पुलिस को देखकर अरोपी भागने लगा। पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग कर भाग रहे अरोपी को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ दर्ज अभियोग के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। एसएचओ ने बताया कि अरोपी ने अपने ही गांव की एक युवती से दुराचार किया था। जिसकी रिपोर्ट पीडिता के पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर जांच करने पर अरोप सही पाए जाने पर अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपना नाम कमल पुत्र बनवारी लाल निवासी हर्दपुर बताया है।