विद्यापीठ इंटर कालेज में मनाया वीर बाल दिवस का कार्यक्रम
वीर बाल दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बच्चों ने अपने आस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. यह उनकी कहानियों को याद करने का भी दिन और यह जानने का भी दिन है कि कैसे उनकी निर्मम हत्या की गई- खासकर जोरावर और फतेह सिंह की।
मंगलवार को यह बातें सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज सासनी में कालेज प्रधानाचार्य डा. राजीव अग्रवाल के निर्देशन में वीर बाल दिवस का कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य अरुण कौशिक ने छात्र छात्राओं को ें विस्तार से बताईं। उन्होंने बताया कि सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादे चमकोर की जंग में चालीस सिखों ने हजारों मुगलों की फौज से लड़ते हुए सहादत प्राप्त की थी। श्री गुरु गोविंद सिंह चारों साहिब जादे धर्म के लिए बलिदान हुए। और उन्होंने छात्र-छात्राओं को वीर बाल दिवस पर बताया कि कि हमें अपने धर्म और देश की रक्षा के लिए तत्पर तैयार रहना चाहिए। कालेज के शिक्षक संजय कुमार ने वीर बाल दिवस पर छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, श्रीमती नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, मुकेश दिवाकर, राम खिलाड़ी यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।