के एल जैन में फुटवाल प्रतियोगिता मंगलवार को
के एल जैन इंटर कालेज में फुटवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ छब्बीस दिसंबर दिन शनिवार को किया जाएगा।
शनिवार को प्रतियोगिता आयोजकों ने बताया कि लीजेंड फेन्टसी फुटवाल क्लब के बैनरतले होने वाली प्रतियोगिता का शभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद चैधरी ऋषिपाल सिंह करेंगे। प्रतियोगिता में सासनी, हाथरस, अलीगढ, रूडकी आदि जगहों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता आयोजकों में भानु प्रतान सिंह, धमेन्द्र यदुवंशी, अनिल शर्मा, मनोज चैधरी, तथा अरविंद तोमर मौजूद रहेंगे।