बाइक की टक्कर से बालिका घायल

गांव ततारपुर छौंक में एक बाइक सवार ने बालिका को टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पीडिता के परिजनों ने कोतवाली में की है।
शनिवार को अपने शिकायत में गांव ततारपुर छौंक निवासी नवनीत कुमार ने कहा है कि उसकी पुत्री परिधी घर के बाहर खेल रही थी। तभी नामजदों ने जानबूझकर लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसकी पुत्री को टक्कर मार दी। जिससे उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। पीडित ने गांव के ही बाइक चालक को नामजद किया है। पुलिस तहरीर के अधार पर कार्रवाई में जुटी है।