ठंड के साथ सिकुडी शिकायतें
मौसम सर्द होने के साथ-साथ समाधान दिवस में शिकायत कर्ताओं की भी कमी रही। यहां पूरे दिन में मात्र चार शिकायतें दर्ज की गई। इन शिकायतों को एसडीएम ने निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।
शनिवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम श्रीमती लवगीत कौर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का अयोजन किया गया। समाधान दिवस में मात्र चार शिकायतें दर्ज की गईं। इन शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु एसडीएम ने संबधित अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि समयवद्धता के भीतर ही शिकायतों का निस्तसारण करें और उसके बाद शिकायतकर्ता से फोन पर जानकारी लें कि वह समस्या के समाधान से संतुष्ट है अथवा नहीं यदि वह संतुष्ट नहीं है तो मौके पर जाकर दोनों पक्षों को बैठाकर समस्या का समाधान करें। यदि इतने पर भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो उच्चाधिकारियों को बतायें। जिससे समस्या का समाधान हो सके। समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा, क्राइम प्रभारी विजयपाल सिंह, एस आई प्रदीप भदौरिया, एस आई ब्रह्म शंकर, एस आई अनिल कुमार शर्मा, आदि मौजूद थे।