आरएएफ बल ने किया फ्लैग मार्च
पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल के निर्देशन मे आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना केशवदत्त शर्मा ने क्षेत्र में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु कस्बा के मुख्य बाजारों और स्थानों में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का विश्वास दिलाया।
इस दौरान कोतवाली पुलिस के जवानों ने आरएएफ बल जवानों के साथ कस्बा के कोतवाली चैराहे से फ्लैग मार्च शुरू कर आगरा अलीगढ रजमार्ग, के एल जैन इंटर कालेज, प्रकाश एकाडमी, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक, शहीद पार्क, बस स्टैण्ड, कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक,, कन्या इंटर कालेज, ठंडी सडक, मोहल्ला विष्णुपुरी जैसे मुख्य बाजारों और स्थानों पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इस दौरान आमजन से वार्ता कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा, कस्बा इंचार्ज राजेश सरोज, अनिल कुमार शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, दिनेश कुमार यादव, अतिवीर सिंह, अनुज कुमार, प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार, भीमसेन, हरकेश पवन यादव पुलिसकर्मी मौजूद थे।