Planet News India

Latest News in Hindi

जनपद से 6 बाल वैज्ञानिकों ने किया राज्य स्तर पर प्रतिभाग

 

ग्रेटर नोएडा में आयोजित 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जनपद के 6 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक शर्मा स्टेट कोऑर्डिनेटर ने की। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा रहे एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विष्णु प्रताप सिंह सचिव इस्कोस रहे।

इस बार की थीम स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना थी। 38 जिलों से आए बाल वैज्ञानिकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। जनपद से एकेडेमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह एवं एस्कॉर्ट टीचर डॉ. सतना के मार्गदर्शन में छह बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया एवं जनपद के हींग उत्पादों की स्टाल लगाई जिसकी सराहना जिला अधिकारी महोदय एवं स्टेट टीम द्वारा की गई। राज्य स्तर पर बाल वैज्ञानिक तनुज, साइन संविलियन विद्यालय समामई, चाइना संविलियन विद्यालय बिजलीघर, साक्षी उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ी, आकृति सेठ हरचरण दास इंटर कॉलेज हाथरस व अभिषेक केएल जैन इंटर कॉलेज ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने से पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस डॉ.मनजीत सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी हाथरस आरके वर्मा ने भी इन बाल वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता, समन्वय जिला विज्ञान क्लब डीपी सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश यादव, रुद्रदत्त शर्मा, राजकुमारी, साधना यादव, अनुराधा, विनय कुमार जैन, रणजीत सिंह आदि ने बाल वैज्ञानिकों को बधाई दी।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *