चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार तथा सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान के तहत एक बाइक चोर को गांव रूदायन से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा ने बताय कि दिनांक सोलह दिसंबर को अनिल कुमार पुत्र देवीप्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा था कि दिनांक पंद्रह दिसंबर की दोपहर कोतवाली चैराहे के निकट राधे मिष्ठान केन्द्र उसकी अपाचे मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर थाना सासनी में विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर चोरों को तलाश में मुखबिरों का जाल बिछा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोमवार को वह संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि सोलह दिसंबर को चोरी हुई बाइक को लेकर बाइक चोर रूदायन रोड पर सासनी की ओर आ रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और फौरी कार्रवाई करते हुए रूदायन रोड पर पुलिस भेजकर घेराबंदी शुरू कर दी। जिससे चोर पुलिस से बचकर भाग न जाए। उधर जैसे ही बाइक चोर ने पुलिस को देखा तो उसने अपना रास्ता बदल दिया। मगर पुलिस ने भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए चोर को मय बाइक के दबोच लिया। और कोतवाली ले आई। जहां पूछताछ करने पर अरोपी ने टीवीएस अपाचे सफेद रंग की बाइक यूपी 86 एडी 4952 को चोरी का होना स्वीकार किया। और पुलिस को अपना नाम राजकुमार पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम रुदायन बताया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा है। वहीं अरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई राजेश सरोज, कांस्टेबिल पवन कुमार, राधेश्याम आदि मौजूद थे।