एसडीएम ने बांटे मजलूमों को कंबल
सर्द मौसम और बढती शीत लहर को मद्देनजर रखते हुए तहसील परिसर में एसडीएम श्रीमती लवगीत कौर ने मजलूम और असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे।
शनिवार को कंबल वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मजलूम और जरूरतमंदों के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वह उनके द्वारा लाभार्थियों तक पहुंचाए जा रहे है। आगे भी उनका प्रयास रहेगा कि मजलूम और जरूरतमंद तक सरकारी सेवायें मुहैया कराई जा सकें। करीब सौ से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए गये। इस दौरान तहसीलदार अनिल कुमार, महेश बाबू, नदेन्द्र देव, शमी उज्जमा, विमल कुमार, विमल वार्ष्णेय, धर्मवीर सिंह, विवेक वार्ष्णेय, सौरभ चौधरी आदि मौजूद थे।