करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हत्यारो को फांसी की सजा की मांग को लेकरमहिला एव बाल कल्याण संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में महिला एव बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा के नेतृत्व में संगठन की महिला गुरुवार को तहसील सादाबाद पहुंचकर प्रदर्शन किया। और राज्यपाल के नाम एसडीएम सादाबाद को ज्ञापन सौंपकर इस हत्या में शामिल हत्यारो को फांसी की सजा सुनाने की मांग की गई।
गुरूवार को महिला एव बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा ने कहा कि इस घटना से हिंदू समाज आहत है। उनके नेतृत्व में सिर्फ राजपूत नहीं पूरा हिंदू समाज अपने स्वाभिमान के लिए एकजुट हो रहा था। यह असामाजिक तत्वों को रास नहीं आया और हत्या कर दी। हत्या में शामिल हत्यारो को फांसी की सजा सुनाई जाए। समाज के हित में काम करने वाले लोगों को सुरक्षा मिलनी चाहिए। जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। केंद्र सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी तो संगठन प्रदेश भर में आंदोलन करेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से महिला एवं बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा, उषा देवी, बृजलता राजपूत, राखी दक्ष, ज्योति, कोमल देवी, श्याम देवी, कल्पना, विजय देवी, उर्मिला, शकुंतला गौतम, लक्ष्मी देवी, भारती, निशा, अनू अरुण, आदि महिलाएं उपस्थित थी।
