फास्टफ्रूड ढकेल में मारीं अज्ञात वाहन ने टक्कर, हजारों की क्षति

आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित न्यू बिजलीघर कालोनी के निकट अज्ञात वाहन ने एक फास्टफ्रूड बिक्रेता की ढकेल में टक्कर मार दी। जिससे फास्टफ्रूड बिके्रता का हजारों का नुकसान हो गया। ढकेल स्वामी बाल-बाल बच गया।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुासर न्यू बिजलीघर निवासी फरयत पुत्र इकबाल खां शाहीन फास्ट फूड नाम से अपनी ढकेल लगाकर परिवार का भरण पोषण करता है। बताते हैं कि बीती रात वह बिक्री होने के बाद अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे ढकेल पलट गई और वह बाल-बाल बच गया। उधर ढकेल स्वामी का हजारों का नुकसान हो गया। घटना की जानकारी होने पर ढकेल स्वमी के परिजन मौके पर पहुंच गये और बिखरे सामान को उठाकर लाए। उधर समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।