जैन समाज ने एसडीएम को सौंपा सरकार के नाम ज्ञापन
1 min readकर्नाटक में जैन मुनि आचार्य रामकुमार नंदी की कुछ लोगों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले से जुड़े अपराधियों को फांसी देने के मांग को लेकर जैन समुदाय में भारी आक्रोश है। सासनी में जैन समाज के लोगों ने जैन मुनि के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एसडीएम लवगीत कौर को ज्ञापन सौंपा।
जैन समाज के वक्ताओं ने कहा कि देश में इस तरह की अमानवीय घटना है। पूरे देश को शर्मसार कर देने वाली है क्योंकि जहां पर संत और सनातन की पूजा की जाती है वहां संतों की निर्मम हत्या बहुत निंदनीय है। सभी जैन समाज के लोग तहसील पहुंचकर जैन मुनि की नृहंश हत्या पर केंद्र सरकार, कर्नाटक सरकार के नाम एसडीएम श्रीमती लवगीत कौर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दोषियों को फांसी की मांग, साधु संतों पर अत्याचार पर रोक, आदि जैसी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में समाज के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जैन, महामंत्री अंजय कुमार जैन, अतुल कुमार जैन, राकेश जैन, डा दीपक जैन, विपुल लुहाड़िया, अम्बुज जैन, शोभित जैन, मनोज जैन, सर्वेश जैन, अभिषेक जैन, अरिहंत जैन, राहुल जैन, विनोद कुमार जैन, विकास जैन,सौरभ जैन, गौरभ जैन, अक्षत जैन, अरिहंत जैन, वैभव जैन, तरुण जैन, शैलेश जैन, विनय जैन, अंकुर जैन, तनु जैन, अंजु जैन, संजू जैन, सुनीता जैन,कुसुम जैन, नीता जैन, ममता जैन, रश्मी जैन, शिल्पी जैन, सपना जैन, शालनी जैन, प्रीति जैन, नीलम जैन, बबली जैन आदि समस्त जैन समाज सासनी मौजूद रहा।