बाइक हुई असंतुलित पोस्टमैन घायल
गांव रूदायन निवासी पोस्टमैन हरीप्रकाश उपाध्याय की बाइक असंतुलित होने जाने के कारण फिसल गई। जिससे पोस्टमैन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल का उपचार निजी चिकित्सक से कराया है।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव रूदायन निवासी हरीप्रकाश उपाध्याय हाल ही में मुरसान क्षेत्र में तैनात हैं जो अपनी बाइक द्वारा रोजाना की भांति अपनी ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे थे। बताते हैं िजैसे ही वह सासनी में न्यू बिजलीघर के निकट आए वैसे ही सडक पार कर रहे कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे पोस्टमैन सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया। जहां घायल का उपचार चल रहा है।