अराजक तत्वों ने देव प्रतिमायें की खंडित ग्रामीणो में आक्रोश

आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव समामई के पीर खदाने (मिट्टी खोदने के स्थान) पर स्थित एक मंदिर में घुसकर अराजक तत्वों ने देव प्रतिमाओं को खुर्द-बुर्द कर दिया। जिससे हिंदूवादियों और ग्रामीणों में आक्रोश छा गया मगर मौके पर पहुंचे सीओ सुरेन्द्र सिंह व एसएचओ केशवदत्त शर्मा ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को संभाल लिया।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव समामई में पीर खदाने के पास एक मंदिर है। जहां लोगों की आस्था से जुडी देव प्रतिमाओं को एक मंदिर में विजरामान किया गया है। जहां बीती रात अराजक तत्वों ने तोड-फोड कर दी। जब ग्रामीण सुबह पूजा अर्चना को मंदिर गये तो वहां खंडित प्रतियामाओं को देखा तो आक्रोश छा गया। वहीं यह खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। खबर पाकर ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम देवी मौके पर पहुंची और वहीं सूचना मिलने पर हिंदू समाज के लोगो मौके पर आ गए। ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो सूचना मिलने पर एसडीएम लवगीत कौर, एसपी देवेश कुमार पांडे सीओ सिटी सुरेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी केशव दत्त शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पार पहुंच गए। और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने लोगों में आक्रोश देखा तो उन्हें समझाबुझाकर शांत किया और मंदिर में खंडित प्रतिमाओं की जगह नई प्रतिमाओं की स्थापना कराई।
एसएचओ केशवदत्त शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही अराजकता तत्वों चिन्ंिहत किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रतिमाओं को खंडित करने वाले अराजक तत्वों की तलाश जारी है।