अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश सहित मोपेड सवार दंपत्ति घायल

आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव नगला रत्ना के निकट एक गोवंश को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। उधर एक मोपेड सवार की मोपेड असंतुलित होकर गोवंश में घुस गई। जिससे उपचार के दौरान दंपत्ति की मौत हो गई। दंपत्ति की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार एक गोवंश गुरूवार की देर शाम सडक पार कर रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही गोवंश की मौत हो गई। थोडी ही देर बाद अलीगढ़ के भवन खेड़ा निवासी दंपति राजकुमार पुत्र ज्वाला सिंह व राजकुमार की पत्नी मीरा देवी सासनी किसी रिश्तेदारी में आए थे। जो वापस अलीगढ जा रहे थे। जैसे ही वह मोपेड लेकर नगला रत्ना के निकट पहुंचे वैसे ही मोपेड असंतुलित हो गई और मृत पडे गोवंश से जा टकराई जिससे मोपेड सवार दंपति सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। मोपेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होेने पर राहगीरों और खेतों में काम कर रहे किसानों की भीड जुट गई। सूचना पाकर वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी केशव दत्त शर्मा मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल दंपतियों को उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए अलीगढ़ भिजवा दिया। जहां चिकित्सकों ने दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया। दंपत्ति की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया। अलीगढ़ हायर सेंटर में डॉक्टरों ने दंपति को किया मृत घोषित। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए। जिनका परिजनों ने देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया।