बाइकें आपस में भिडी सवार घायल

सासनी-विजयगढ रोड स्थित बजरंग कोल्ड के सामने दो बाइकें आपस में भिड गई। जिससे दोनों बाइकों के सवार घायल हो गये, बाइकें क्षतिगस्त हो गई। घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण पुत्र रामजीलाल निवासी सितहारी किसी काम से सासनी आया था जो काम समाप्त करने के बाद अपने गांव वापस जा रहा था। बताते है। कि जैसे ही वह सासनी-विजयगढ रोड स्थित बजरंग कोल्ड के निकट पहंुचा तो उसकी बाइक रवि पुत्र रामवीर सिंह निवासी बांधनु से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। और बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और आस-पास खेतों में काम कर रहे किसानो की भीड़ जुट गई। लोगों ने ऐंबुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। उधर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। जहां गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने घायलों को उपचार के लिए अलीगए रेफर कर दिया।