जिला योगासन खेल प्रतियोगिता तीस जुलाई को
(यूवाईएसएफ) जिला योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी तीस जुलाई को भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमें प्रतियोगियों को अधिक से अधिक संख्या में अपना नामांकन कराना है।
यह जानकारी देते हुए सासनी-रूदायन रोड स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय के योगाचार्य सुमित सिंह ने बताया कि सभी गुणीजन अपने संपर्क कालेज स्कूल के योगासन के खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता हेतु नामांकन अधिक से अधिक संख्या में कराएं। उन्होंने बताया कि जिला हाथरस के योगासन खिलाड़ियों ने पिछले तीन वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जिले का नाम रोशन किया है। जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर योग क्षेत्र में आगे बढ़ाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस प्रतियोगिता हेतु अन्य जानकारी शीघ्र प्रेषित की जाएगी।