मिठाई कारीगर को सर्प ने मारा दंश

कोतवाली चैराहा स्थित मिठाई की दुकान को बंद कर अपने घर जा रहे मिठाई कारीगर को सर्प ने दंश मार दिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। दुकानदार का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव सीकुर निवासी लोकेश पुत्र बलवीर कोतवाली चैराहे पर राधे स्वीट सेंटर के नाम से दुकान है। जहां वह कारीगर के रूप में कार्र करता है। रोजाना की तरह काम समाप्त करने के बाद दुकान बंदकर अपने घर जा रहा था। बताते है कि जैसे ही दुकान का ताला लगाकर वह दुकान से नीचे उतरा वैसे ही घात लगाए बैठे सर्प ने उसे पैर में दंश मार दिया। जिससे उसकी हालत बिगडने लगी। घटना की जानकारी होने पर दुकानदार के परिजन भी पर मौके पर पहुंच गये। जिसे वह उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।