भारतीय किसान यूनियन के द्वारा सासनी तहसील के गेट पर किया गया धरना प्रदर्शन

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनरतले प्रदेश उपाध्यक्ष मलखान सिंह की अध्यक्षता में सासनी तहसील के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका संचालन राजीव कुमार सूर्यवंशी जिला संगठन मंत्री ने किया।
म्ंागलवार को आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री तथा जिलाधिकारी के नाम अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें बेहाल सड़कों की मरम्मत के लिए गत छह माह से जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है परंतु आज तक सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ है जिससे सड़कों की हालत खराब हो गई है। आए दिन दुर्घटनाएं होती है और किसानों के वाहनफस जाते हैं। तथा महा अप्रैल से निजी नलकूपों का विद्युत बिल माफ करने की घोषणा के बावजूद बिल और भी बढ़ कर आ रहे हैं। जिसके लिए विभाग को अति शीघ्र निर्देशित किया जाए। तथा आवारा पशुओं से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। जिसका समाधान किया जाए जिसके लिए आज तहसील के गेट पर मुख्यमंत्री एवं जिला अधिकारी के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार लियाकत अली को दिया गया तथा समाधान ना होने की दिशा में तहसील में तालाबंदी करने की चेतावनी दी गई। आंदोलन करने वालों में मलखान सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार, सूर्यवंशी जिला संगठन सचिव, मूलचंद बघेल, मंगलेश यादव, जिला अध्यक्ष ललित कुमार, तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश मौजूद रहे तथा सुरक्षा की दृष्टि से क्राइम स्पेक्टर जोगेंद्र सिंह तथा पुलिस फोर्स के जवान मौजूद रहे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई