न्यायालय के आदेश से हुई रिपोर्ट दर्ज फिर भी अरोपी घूम रहे खुलेआम

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

गांव अजरोई के पीडित ग्रामीण की न्यायालय के आदेश से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस अरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही है। जिसे लेकर पीडित काफी आहत है। उधर अरोपी पुलिस की मौजूदगी में तहसील के मुख्य द्वार पर किसानों के बीच बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहा है। पीडित ने अपनी शिकायत का एक पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा।
मंगलवार को पीडित हपेन्द्र पुत्र नगेन्द्र सिंह निवासी अजरोई ने अपनी शिकायत में कहा है कि दिनांक चार मई को पीडित का भतीजा अपने खेतों की जुताई कर रहा था। तभी रात्रि में करीब साढे आठ बजे गांव के ही नामजदों ने उसे टैªक्टर से नीचे खींचकर मारपीट करने लगे। उसकी चीख पुकार सुनकर जंगलों का गया दूसरा भतीजों ने शोर मचाया तो जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर के टायर के नीचे डालकर टैªक्टर चला दिया। जिससे पीडित के भतीजे की हालत बिगड गई। जिसे उपचार के लिए अलीगढ लेकर गया, और घटना की सूचना फोन द्वारा पुलिस को दी। तभी दूसरे दिन कोतवाली में घटना की तहरीर दी। पीडित ने कहा है कि उसके भतीजे की हालत चिंताजनक है। फिर भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकामयाब साबित हो रही है। पीडित ने प्रशासन से अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई