लवगीत कौर बनी सासनी एसडीएम, कार्य मे लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
नवागत एसडीएम श्रीमती लवगीत कौर ने तहसील सासनी पहुंचकर सोमवार को अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मियो और पटल प्रभारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा ने श्रीमती लवगीत कौर को हाथरस से स्थानानंतरण कर तहसील सासनी एसडीएम बनाया है।
हालांकि एसडीएम ने कुर्सी तो रविवार को ही संभाल ली थी। मगर छुट्टी होने के कारण ज्यादातर अधीनस्थ तहसील नहीं पहुंच सके। उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर सोमवार को तहसील परिसर में बने कार्यालय तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पूर्ति, लेखपाल संघ, राजस्व निरीक्षक कक्षों सहित पूरे तहसील परिसर में घूमकर सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया।एसडीएम ने अधीनस्थों को सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि, सरकारी कामों में देरी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर आता है, उसकी समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को लंबित करने की परंपरा अब उनके द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि जरूरतमंद की सहायता और पीड़ित को न्याय दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। चार्ज संभालते ही नवागत एसडीएम श्रीमती लवगीत कौर का स्वागत करने और मुलाकात करने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। बता दें कि श्रीमती लवगीत कौर ने एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे के स्थानानंतरण के बाद सासनी का एसडीएम बनाया गया है।