अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी इकाई ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं 75 वे स्थापना दिवस, 09 जुलाई के उपलक्ष्य मे आयोजित किये जा रहे विद्यार्थी उत्सव सप्ताह के अंतर्गत दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन के. एल. जैन इंटर कालेज सासनी के क्रीड़ांगन में समापन कराया गया।
सोमवार को टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह एवं नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से प्रतिभागी की छिपी प्रतिभा बाहर निकलकर आती है, और प्रतिभागी प्रतियोगिताओं में विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का नाम रोशन करता है। साथ ही वह समाज में सम्मान पाता है। प्रतियोगिता मे 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला लीजेंड फैंटेसी क्लब सासनी अे हाथरस सिटी के बीच हुआ जिसमे हाथरस सिटी की टीम ने 3-2 से जीत हासिल की। विजेताओं को पुरस्कार के रूप में ट्राफी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। समापन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बंटी प्रधान, जिला विस्तारक सौरभ राठौर, आदि मंचासीन थे। वहीं जिला संयोजक रोहित अग्रवाल, साहिल गुप्ता, दीपेश गुप्ता, गोपाल शर्मा, हनी ठाकुर, स्वप्निल भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, हर्षित वाष्र्णेय आदि का विशेष सहयोग रहा।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS