चोरों गोदाम का चटकाया ताला उड़ाया हजारों का माल

सासनी-जलेसर रोड पर अज्ञात चोरों ने एक ग्लास इंडस्ट्रीज के गोदाम का ताला चटकाकर उसमें रखा हजारों का सामान पार कर दिया। पीडित गोदाम मालिक ने घटना की शिकायत कोतवाली में की है।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार सासनी निवासी अजय अग्रवाल के पुत्र शिवम अग्रवाल का जलेसर रोड पर अंकुर ग्लास इंडस्ट्रीज के नाम से गोदाम है। जिसे वह रोजाना की भांति शनिवार की देर शाम काम समाप्त होने के बाद ताला लगाकर अपने घर चला गया। तभी अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला चटकाकर उसमें रखे एक गैस सिलेंडर एवं एक इनवर्टर एवं माउस एवं स्कूटर की चाबी तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए । सुबह जब गोदाम स्वामी गोदाम पहुंचा तो वहो ताला टूटा देख तथा अंदर बिखरा समान देख उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों के पगचिन्हों पर उन्हें काफी तलाश किया मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित ने घटना की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में दी है।