वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन

वष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति रजिस्टर्ड चंदौसी शाखा सासनी (हाथरस ) के बैनरतले लगाए गये ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन किया गया।
शिविर में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बडे ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। और विजय हासिल करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। समापन समारोह के दौरान मुख्यातिथि के रूप में मौजूद चेयरमैन राजीव वाष्र्णेय ने कहा कि शिविरों में प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चे के भीतर छिपी प्रतिभा निखरकर बाहर आती है, और प्रतियोगिताओं में विजयी होते हुए प्रतिभागी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का नाम रोशन करता है। साथ ही समाज में उसकी अपनी अलग पहचान होती है। कार्रक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार पहनाकर किया। वहीं मुख्यातिथि का वेलफेयर की महिलाओं पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। वहीं विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र भेंटकर प्रोत्साहित किया। तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को पुष्प भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्रक्रम में प्रवीण वाष्र्णेय, मीनू वाष्र्णेय, ममतेश वाष्र्णेय, समिति अध्यक्षा प्रगति वाष्र्णेय, तथा समिति की सभी महिलायें उपस्थित रहीं।