विद्युत विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण ग्रामीण के सामने भारी समस्या खडी हो गई। अधिकारियों की ड्यौढ़ी पर माथा पटकने के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह बिजलीघर पर आमरण अनशन पर बैठकर अपनी समस्या के समाधान का प्रयास कर रहा है।
बिजली घर पर आमरण अनशन पर बैठे थाना जंक्शन के हिम्मतपुर गांव निवासी पोप सिंह का पुत्र सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उसने वर्ष 2020 नलकूप का विद्युत कनैक्शन कराया था। मगर वर्ष 2018 से कनैक्शन दिखाते हुए बिल जारी कर दिया। पीडित ने बताया कि विद्युत कनैक्शन मंजूर करते हुए जीएसटी के नाम पर 28 हजार रूपये भी ले लिए। और कहा कि यह पैसा बिल में समायोजित हो जाएगा। मगर न तो पैसा समायोजित हुआ और न ही उसकी समस्या का समाधान हुआ। पीडित ने बताया कि बिल जमा होने के बावजूद उसके नलकूप का कनैक्शन काट दिया गया। पीडित का अरोप है कि विभागीय कर्मचारियों ने उसके पिता से अभद्र व्यवहार किया। जब वह अधिकारियों के पास अपना रोना रोने आया तो अधिकारियों ने उसकी कोई बात नहीं सुनी। पीडित ने बताया कि पीडित ने का कहना है कि जनवरी से उसका विल बकाया हैं, मगर विभाग ने उसका सत्तर हजार से भी अधिक का बिल बना दिया है। पीडित का कहना है कि उसकी समस्या का जब तक समाधान नहीं होता तब तक वह आमरण अनशन पर बैठा रहेगा।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS