आगरा अलीगढ रोड गांव बरसे के निकट ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें पिकअप के चालक की उपचार को ले जाते वक्त मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव बरसे के निकट ट्रक और पिकअप की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। यह घटना में पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। और ट्रक के चालक और परिचालक दोनों घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। इधर जानकारी होने पर घटनास्थल पर राहगीरों और खेतों में काम कर रहे किसानों की भीड़ जुट गई। घटना स्थल पर मौजूद लोंगों ने धटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सको ंने अलीगढ रेफर कर दिया। जहां रास्ते में चालक राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र वीरेंद्र मौत जो गई। वहीं मृतक के भाई विष्णु पुत्र वीरेंद्र ने घटना की रिपोर्ट अज्ञात चालक के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर चालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS