चौधरी रामकुमार वर्मा के जिला सहकारी बैंक अलीगढ का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाने पर गांव समामई स्थित अर्जुन आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज पर जोशीला स्वागत किया गया।
शुक्रवार को आयोजित कार्रक्रम में श्री वर्मा को पुष्पहार पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंटकर जोशीला सम्मान किया। श्री वर्मा ने कहा कि वह अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए किसानों के हित मे होने वाले सभी विकास कार्राें में पूरा सहयोग करेंगे। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख पति चौधरी अर्जुन सिंह, अनुज चौधरी, रामवीर सिंह भैयाजी, आरसी गोला, प्रेमसिंह कुशवाहा, श्यामसुन्दर राना, रूपेश उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, आदि मौजूद थे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS