एबीवीपी के चलो गांव की ओर अभियान, ग्रामीण परिवेश की सामाजिक अनुभूति कर रहे कार्यकर्ता

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने सामाजिक अनुभूति चलो गांव की ओर अभियान का शुभारंभ किया है। जिसमें कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर वहां के परिवेश को जानने का प्रयास किया जा रहा है।
शुक्रवार को सामाजिक अनुभूति की जानकारी देते हुए नगर सह मंत्री स्वप्निल भारद्वाज ने कहा कि यह अभियान 27 जून तक चलेगा। इस अभियान में कार्रकर्ता विद्यार्थियों के साथ ग्रामीण समाज का प्रत्यक्ष अनुभव कर रहे हैं। वहां के परिवेश को समझ रहे हैं, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को जानने का अनुभव मिल रहा है। ग्रामीणों को विद्यार्थी परिषद के बारे मे बताया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद पिछले 75 वर्षो से शिक्षा व राष्ट्रवाद के लिए निरंतर कार्ये करती आरही है। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कार्रकर्ताओं ने गांव गदाखेड़ा, जरैया, रुदायन, लोहर्रा सरदानगला, नगला बलदेव में भ्रमण किया। वहां के लोगों से मिले और ग्रामीण सामाजिकता का अनुभव किया। उन्होंने बताया कि इससे शहर के विद्यार्थियों को ग्रामीण समाज के समझने का अनुभव मिलेगा। जिससे उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 27 जून को चलने वाले अभीयान में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहयोग करेंगे। सभी को मिलकर अभियान को सफल बनाना है। इस दौरान जिला सोशल मीडिया प्रमुख गोपाल पंडित, नगर कॉलेज प्रमुख यतीश शर्मा, हर्षित वाष्र्णेय, हनी ठाकुर, भानु ठाकुर, दक्ष सोलंकी, भोला पंडित, प्रभात तोमर आदि मौजूद रहे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई