बजरंगियों ने किया बंदर का अंतिम संस्कार

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

बच्चा पार्क में किसी कारणवश बंदर की मौत हो जाने की खबर जैसे ही बजरंगदल के कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने बंदर का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया।
गुरूवार को एक बंदर की बच्चा पार्क में किन्हीं कारणों से मौत हो गई। इसकी खबर जैसे ही बजरंग दल को हुई तो बजरंग दल के जिला सह संयोजक मोहित बजरंगी मय टीम के मौके पर पहुंच गये। और बंदर के शव को विधिविधान से लाल कपडे में लपेटकर उसकी अर्थी बनाकर अंत्येष्टी स्थल ले गये और वहां जाकर पृथ्वी मां की गोद में जगह देकर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। इस दौरान सुरक्षा प्रमुख कृष्णा व कान्हा, गौ सेवा प्रमुख सचिन बजरंगी, प्रचार प्रसार प्रमुख अंकुश बजरंगी, साप्ताहिक प्रमुख नामित बजरंगी, सह गौ सेवक अनूप, चमन, गौरांश बजरंगी रुदायन, बजरंग दल संयोजक व अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई