संचारी रोग नियंत्रण को लेकर एसडीएम ने की अधिकारियो कर्मचारियों के साथ बैठक

जैसे ही बरसात के दिन शुरू होते है, या मौसम में परिवर्तन होते है, तो अत्यधिक बरसात के कारण जगह जगह पानी भर जाते है, जिससे तरह तरह के अनेक नये कीटाणु रुके हुए पानी से पैदा होने लगते है जो अपने साथ अनेक रोगों को भी जन्म देते है जिसका प्रभाव मानव शरीर पर सबसे ज्यादा पड़ता है इस तरह से इन रोगों को मौसमी बीमारी, संक्रामक बीमारी या संचारी रोग कहते है।
यह बातें एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने तहसील परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियो के साथ की एक बैठक में बताईं उन्होंने रोकथाम और बचाव कैसे कर सकते है सभी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। घर के आसपास गंदगी न होने दी जाए। शुद्ध पानी व ताजे एवं स्वच्छ भोजन का उपयोग हो। मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए पानी का भराव न होने दिया जाए। फ्रिज व कूलर की साप्ताहिक सफाई जरूरी है। एसडीएम ने गौशालाओं को बेहतर संचालन के लिए गौशाला संबधित अधिकारियों और कर्मचारियों निर्देशित किया। वहीं थाना दिवस या तहसील दिवस में आने वाली फरियादियों की शिकायत समयवद्धता के तहत दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान विमल कुमार विमल खंड विकास अधिकारी, डा. दलवीर सिंह रावत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी, अखिलेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी, सौरभ गुप्ता उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, नरेन्द्र सिंह अधिशासी अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।