योग दिलाता है तमाम रोगों को निजात
नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “हर घर आंगन योग” के अवसर पर डी.आर.बी.इंटर कालेज में भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय, विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा ने भगवान धन्वतंरि के छवि चित्र के सामने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलितकर एवं माल्यार्पणकर शुभारंभ करते हुए जनपदवासियों के साथ योगाभ्यास किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि करें योग रहें निरोग। योग करने से हम स्वस्थ रहते है और पहला सुख निरोगी काया है, हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान भाजपा सासंद ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है, और बहुत से रोग दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आयोजित 9वें योग दिवस की थीम ‘‘हर घर योग’’ पर आधारित है। मंचासीन सभी अतिथियों का पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से योग के आसन किये। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर सहित जनपद की समस्त तहसीलों, ब्लाक मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायतो में योग शिविर आयोजित किये गये हैं। कार्यक्रम का संचालन महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम ने किया। योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुमित कुमार सिंह ने कामन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास सभी को कराया, तथा उपस्थित लोगों को योगाभ्यास से होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में योग संकल्प तथा शांति पाठ कराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। योग दिवस के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सक, विभागीय व अन्य विभागों अधिकारी कर्मचारी तथा योगाभ्यास करने वाले लोग मौजूद थे।