उत्तर प्रदेश में HR मैनेजर की हत्या के मामले में पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। आरोपी प्रेमी ने पूछताछ में बताया कि उसने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी तैयारी कर ली थी। आरोपी के मुताबिक, वह पहले ही अपने साथ चाकू लेकर ऑफिस पहुंचा था और किसी को भनक न लगे, इसके लिए उसने CCTV कैमरों की वायरिंग भी काट दी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी और मृतक महिला HR मैनेजर के बीच लंबे समय से नजदीकी संबंध थे, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। आरोपी का कहना है कि उसे लगने लगा था कि महिला उससे दूरी बना रही है और इसी बात को लेकर दोनों के बीच ऑफिस में तीखी बहस हुई। बहस के दौरान आरोपी ने आपा खो दिया और चाकू से हमला कर दिया।
पूछताछ में आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसने वारदात के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की। CCTV कैमरे बंद होने की वजह से शुरू में पुलिस को जांच में दिक्कत आई, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल्स और कर्मचारियों के बयानों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल रही।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हत्या की योजना पहले से बना रखी थी, जिस कारण इसे सुनियोजित अपराध माना जा रहा है। घटना के बाद ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। वहीं मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।


