UP: पैगंबर के अपमान का बदला लेना चाहता था दर्जी, फोन में जिहाद भड़काने वाले वीडियो; फैजान पर मां ने कही ये बात

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उत्तर प्रदेश में सामने आए एक सनसनीखेज मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने दर्जी का काम करने वाले फैजान को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कथित तौर पर पैगंबर के अपमान का बदला लेने की मंशा रखता था। पुलिस के अनुसार, फैजान के मोबाइल फोन की जांच के दौरान ऐसे कई वीडियो और सामग्री मिली है, जिनमें जिहाद को भड़काने वाले कंटेंट मौजूद थे।

पश्चिम बंगाल में धर्मनिरपेक्षता का पतन

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़ी सामग्री देख और साझा कर रहा था। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि वह कुछ घटनाओं से प्रभावित होकर बदले की भावना में काम कर रहा था। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि फैजान किसी संगठित नेटवर्क से जुड़ा था या वह अकेले ही इस विचारधारा से प्रभावित हुआ।

मामले पर फैजान की मां का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा दर्जी का काम करता था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियां संभाल रहा था। मां के मुताबिक, उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि फैजान इस तरह की गतिविधियों या वीडियो से जुड़ा हुआ है। उन्होंने जांच एजेंसियों से निष्पक्ष जांच की अपील की है और कहा है कि सच्चाई सामने आनी चाहिए।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उसके डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि फैजान किन लोगों के संपर्क में था और क्या वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में पूछताछ व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई