Rajasthan News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, ट्रक में फंसकर आठ किलोमीटर तक घिसटती रही कार, चार की मौत

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। कार करीब 8 किमी तक ट्रक के साथ घिसटती रही। उज्जैन से नोएडा लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हुआ।

Rajasthan News: Four pilgrims killed in a horrific car accident on the Delhi-Mumbai Expressway.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह हुए हादसे में कार सवार चार लोगों की जान चली गई। दौसा जिला मुख्यालय पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसे में कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। ट्रक में कार बुरी तरह फंस गई थी। कार करीब 8 किमी तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई। गाड़ी में फंसे शव भी कार के साथ घिसटते चले गए थे। उन्हें निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसा पापड़दा थाना इलाके में एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर-193 के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ।

मरने वाले सभी नोएडा के निवासी
नांगल राजावतान के DSP दीपक मीणा ने बताया कार में पांच श्रद्धालु सवार थे। सभी उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर नोएडा लौट रहे थे। मृतकों में नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले राहुल गुप्ता (35), पारस अग्रवाल (35), प्रिंस गुप्ता (23) और विक्रम सिंह (30) शामिल हैं। वहीं कार की सबसे पीछे की सीट पर बैठे बृजमोहन गुप्ता को मामूली चोटें आई हैं।
दौसा दिल्ली मुबई एक्सप्रेस वे पर हादसा
शव पहचानना भी मुश्किल
कार में फंसे ड्राइवर सहित अन्य लोगों को पहचान बड़ी मुश्किल से हो पाई। हादसा इतना भीषण था कि शव बुरी तरह कुचल गए थे। उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर लौट रहे पांच श्रद्धालुओं में से अकेले बृजमोहन गुप्ता की जान बची है। ये कार में सबसे पिछली सीट पर बैठे थे। घायल युवक को दौसा के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर को हादसे का तुरंत अंदाजा नहीं हुआ। इसकी वजह से ट्रक के साथ कार घिसटती चली गई। कार सवारों को बचने का भी कोई मौका नहीं मिला।