
पानीपत के जिमखाना क्लब में बुधवार शाम को मुख्यमंत्री की उद्यमियों के साथ प्री-बजट बैठक चल रही थी, इसी समय कार्यक्रम स्थल से करीब एक किमी दूर सेक्टर-12 में हैंडलूम कारोबारी ईश खुराना के घर दिनदहाड़े करीब सात लाख रुपये की नकदी और 25 तोले सोने के जेवर चोरी लिए गए। हैंडलूम कारोबारी उस समय परिवार के साथ अपने मामा की सालगिरह पर गए थे। वे सायं छह बजे आए तो सामान बिखरा पड़ा था। चांदनी बाग थाना पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए हैं। दोनों छोटे गेट से ही मकान में अंदर आए थे।
चाक चौबंद थी व्यवस्था, सीएम का चल रहा था कार्यक्रम
जिस कोठी में चोरी हुई है उससे करीब एक किमी की दूरी पर जिमखाना क्लब में मुख्यमंत्री उद्यमियों से बजट पर चर्चा कर रहे थे। जिस कारण पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बावजूद इसके भी चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। जो पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर रहा है। सेक्टर वासियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही है। लेकिन पुलिस अपराधियों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है।
मात्र पांच मिनट में दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि शाम को करीब पांच बजे काली जैकेट पहने हुए दो संदिग्ध युवक आए। पांच बजकर 19 मिनट पर मकान के अंदर घुसे। इसके बाद दोनों पांच बजकर 24 मिनट पर पर बाहर आए। डीएसपी ने ताया कि आरोपियों ने पालतू कुत्ते को बिस्किट भी डाले। कई बिंदुओं पर जांच चल रही है।
पांच माह पहले क्षेत्र में हुई थी सवा करोड़ की चोरी
सेक्टर-11-12 क्षेत्र में पांच माह पहले भी चोरों ने सवा करोड़ रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हैंडलूम कारोबारी गौरव कटारिया अपने परिवार के साथ देहरादून गए थे। उनकी कोठी से चोर करीब 25 लाख रुपये की नकदी और 55 तोले सोने के गहने चोरी कर ले गए थे। उस समय पुलिस की तीन टीमों को खुलासे के लिए लगाया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था, लेकिन चोरी की रकम बरामद नहीं हुई थी।
अधिकारी के अनुसार
सेक्टर-12 में हैंडलूम कारोबारी के घर में चोरी हुई है। चोर करीब 25 तोले सोने के जेवर व सात लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए हैं। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए की टीमों को लगाया गया है। -सुरेश सैनी, डीएसपी