Hoshiarpur: कार की गलत पार्किंग पर दो पक्षों में झगड़ा, बुजुर्ग के सिर पर मारा चाकू; आरोपी गिरफ्तार

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

एसएचओ गुरसाहिब सिंह ने कहा कि पुलिस ने कुछ देर बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था। हमलावर की पहचान मोहल्ला विजय नगर निवासी इंदरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

Argument between two groups over wrong parking of car in Hoshiarpur

होशियारपुर के मोहल्ला पंज पिपली में कार की गलत पार्किंग को लेकर दो पार्टियों में झगड़ा हो गया।

इसके बाद एक पार्टी, जिसकी गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी थी और जिस पर पंजाब सरकार की प्लेट लगी थी, ने बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर तेजधार वाले चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत देखते हुए उसे एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

एसएचओ गुरसाहिब सिंह ने कहा कि पुलिस ने कुछ देर बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था। हमलावर की पहचान मोहल्ला विजय नगर निवासी इंदरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM