पूर्व BJP प्रवक्ता सहित तीन आरोपी गिरफ्तार: अंबाला में हुई 1.90 करोड़ की ठगी का मामला, GRP थाने में केस दर्ज

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

अंबाला पुलिस टीम ने आरोपी के अजनौल स्थित घर स छह लाख रुपये नकद, 30 लाख के जेवर और एक लग्जरी इनोवा कार भी बरामद की है। इस संबंध में पंजाब निवासी जोशी ने अंबाला कैंट जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी।
अंबाला पुलिस टीम ने आरोपी के अजनौल स्थित घर स छह लाख रुपये नकद, 30 लाख के जेवर और एक लग्जरी इनोवा कार भी बरामद की है। इस संबंध में पंजाब निवासी जोशी ने अंबाला कैंट जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी।

कैंट में हुई एक करोड़ 90 लाख रुपये की ठगी के मामले में राजकीय रेलवे पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर के दलसिंह सराय में आरोपी पंकज कुमार लाल सहित तीन लोगों को काबू किया है। पंकज कुमार गुप्ता समस्तीपुर से भाजपा का पूर्व जिला प्रवक्ता भी रहा है।

पंकज के साथ कौशल और रजनीश नामक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है जोकि लोगों को अपने जान में फंसाने का काम करते थे। पंकज कुमार लाल  वर्तमान में रेल नीर पानी की आपूर्ति और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रिक्शा एजेंसी का संचालन करते हैं। लगभग दो साल पहले उन्होंने दलसिंहसराय के अजनौल में जमीन खरीदकर तीन करोड़ रुपए से अधिक की लागत से एक आलीशान मकान का निर्माण शुरू कराया था जोकि अभी भी जारी है।

नकदी, सोने सहित कार जब्त
टीम ने आरोपी के अजनौल स्थित घर स छह लाख रुपये नकद, 30 लाख के जेवर और एक लग्जरी इनोवा कार भी बरामद की है। इस संबंध में पंजाब निवासी जोशी ने अंबाला कैंट जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने रकम को दोगुना करने और ऋण पर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया था और उन्होंने 1.90 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे।

इसके बाद एसपी रेलवे नितिका गहलोत के निर्देश पर जीआरपी प्रभारी हरीश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने मंगलवार रात तो बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर दलसिंह सराय के अजनौल में दबिश दी थी। जीआरपी ने  बरामद नकदी और गहनों को जब्त कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अब अंबाला लाया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में कई अन्य आरोपियों के नाम का भी खुलासा हो सकता है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई