गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तेजिंदर कुमार पुत्र धर्मपाल, निवासी लाठीमार मोहल्ला, सोढल और जतिन नंदा पुत्र सुभाष नंदा, निवासी बानिया मोहल्ला, करतारपुर के रूप में हुई है।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल नशे की तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अंबाला से तस्करी कर जालंधर लाई गई नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीब 6000 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं। मामले में दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तेजिंदर कुमार पुत्र धर्मपाल, निवासी लाठीमार मोहल्ला, सोढल और जतिन नंदा पुत्र सुभाष नंदा, निवासी बानिया मोहल्ला, करतारपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-1 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशीली दवाओं की सप्लाई कहां से लाई जा रही थी और किन-किन इलाकों में इसकी तस्करी की जा रही थी।
सीआईए स्टाफ के एएसआई नितिन शर्मा ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ बर्ल्टन पार्क इलाके में गश्त पर तैनात थे। इसी दौरान अंधेरे में खड़े दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पुलिस टीम को देखकर दोनों युवक घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें काबू कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।