उज्जैन में माघ शुक्ल तृतीया के अवसर पर भस्म आरती के लिए तड़के सुबह 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर के पट खुले और भक्तों की भारी भीड़ ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने भस्म, चंद्र-त्रिपुंड और कमल माला से सजे भगवान का दृश्य देख कर भाव विभोर हो गए। जय श्री महाकाल के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।

इस अवसर पर भक्तों ने आरती में भाग लिया और महाकाल की आराधना करते हुए अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन ने बताया कि आरती के दौरान भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। कई श्रद्धालु दूर-दराज़ के इलाकों से सुबह-सवेरे मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
धार्मिक विशेषज्ञों का कहना है कि माघ शुक्ल तृतीया की भस्म आरती का आयोजन भक्तों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है और यह दिन महाकाल की कृपा पाने का विशेष अवसर होता है। उज्जैन का यह पावन दृश्य श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभव और शांति का संदेश लेकर आया।