MP: 5 साल के मासूम को पता चल गया मां का राज, महिला ने दूसरी मंजिल से दिया धक्का, अब मिली ऐसी सज़ा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

MP Crime News: मध्य प्रदेश से रिश्तों को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने ही 5 साल के मासूम बेटे को दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया। वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। बताया जा रहा है कि बच्चे को मां के अवैध संबंधों का राज पता चल गया था, जिसके बाद महिला ने उसे रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची।

हम जैसी महिलाओं के लिए #मीटू नहीं”: भारत में यौन उत्पीड़न कानून पर कमज़ोर  अमल | HRW

पुलिस के अनुसार घटना कुछ महीने पहले की है। बच्चा घर में होने वाली गतिविधियों को समझने लगा था और उसने परिवार के एक सदस्य को मां की सच्चाई बता दी थी। इससे घबराई महिला को डर था कि उसका राज सबके सामने आ जाएगा। गुस्से और घबराहट में उसने मासूम को छत पर ले जाकर नीचे धक्का दे दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान बच गई, लेकिन वह लंबे समय तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा।

जांच के दौरान महिला ने शुरुआत में इसे हादसा बताने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ, पड़ोसियों के बयान और फॉरेंसिक सबूतों ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी। अदालत में मामला पहुंचने पर जज ने इसे “मां के रिश्ते को कलंकित करने वाला अपराध” बताते हुए कड़ी सजा सुनाई। महिला को कई साल की कठोर कैद और जुर्माने की सजा दी गई है।

इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। लोग यह सोचकर सन्न हैं कि जिस मां को बच्चे का सबसे बड़ा सहारा माना जाता है, वही उसकी जान की दुश्मन बन गई। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक रिश्तों में बढ़ती नैतिक गिरावट के ऐसे मामले समाज के लिए गंभीर चेतावनी हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई