राहुल पुत्र बलराम निवासी गांव नसीराबाद ने बताया कि उसका भाई करण बीती रात ज्यादा शराब पी कर घर लौटा था। रात को वह दोनों साथ में सोए थे लेकिन करण रात को कब घर से बाहर निकल गया उसे पता ही नहीं चला।

फगवाड़ा के गांव नसीराबाद में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में कथित तौर पर अत्यधिक शराब पीने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय करण पुत्र बलराम निवासी गांव नसीराबाद के रूप में हुई है।
राहुल पुत्र बलराम निवासी गांव नसीराबाद ने बताया कि उसका भाई करण बीती रात ज्यादा शराब पी कर घर लौटा था। रात को वह दोनों साथ में सोए थे लेकिन करण रात को कब घर से बाहर निकल गया उसे पता ही नहीं चला। सुबह जब उठ कर देखा तो वह बाहर मरा पड़ा था। राहुल ने बताया कि उसके भाई करण का किसी के साथ कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था न ही उन्हें किसी पर शक है।
उसने बताया कि करण एक निजी फैक्टरी में काम करता था। इस बारे में थाना रावलपिंडी के एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन पर गांव में एक नौजवान लड़के की मौत की सूचना दी थी। उन्होंने पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर फगवाड़ा के सिविल हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।