
हिसार में वीरवार को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शुक्रवार से एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। ऐसे में शुक्रवार से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
आने वाले दिनों में एक के बाद एक लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम में बदलाव आएगा। पहला पश्चिमी विक्षोभ 16 जनवरी को सक्रिय होगा। 16 से 18 जनवरी के दौरान आंशिक बादल छाएंगे। दूसरा 19 जनवरी को सक्रिय होने से 19 से 22 जनवरी के दौरान आंशिक बादल छाने और उत्तरी जिलों पर एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है।
वहीं, 22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 25 जनवरी के दौरान हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मध्यम बारिश होगी। इस विक्षोभ के गुजरते ही 26 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 26 से 28 जनवरी के दौरान भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऐसे में इस महीने के अंत तक ठंड अपने तेवर दिखाएगी।
ये रहा न्यूनतम तापमान
अंबाला-5.0
हिसार-0.2
करनाल-4.8
नारनौल-1.5
रोहतक-4.4
फरीदाबाद-4.1
गुरुग्राम-5.3
जींद-2.6
नूंह-2.9
पानीपत-4.1
सिरसा-2.9
सोनीपत-2.6