Haryana: एचटेट परीक्षा हुई स्थगित, 17 और 18 जनवरी को होना था एग्जाम; जल्द फाइनल होगी नई तिथि

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

17 और 18 जनवरी को होने वाली एचटेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 25 जनवरी के बाद ही तिथि तय कर कराई जाएगी।
HTET exam postponed in Haryana

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा-2025 को स्थगित कर दिया है। अब इस परीक्षा को जनवरी के अंतिम सप्ताह में करवाया जाएगा। जिसके लिए नई तिथि तय की जाएगी। फिलहाल बोर्ड ने यह कदम मौसम की विषमताओं की वजह से उठाया है।

17 और 18 जनवरी को होना था एग्जाम 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 17 और 18 जनवरी को होने वाली एचटेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 25 जनवरी के बाद ही तिथि तय कर कराई जाएगी। जिसकी घोषणा भी दो से तीन दिन में कर दी जाएगी। फिलहाल मौसम की विषमताओं की वजह से बोर्ड ने ये कदम उठाया है।

2.20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने किया है आवेदन 

उन्होंने बताया कि परीक्षा के एक सप्ताह पहले ही एचटेट परीक्षार्थियों के बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। बतां दें कि 17 और 18 जनवरी को एचटेट तीनों लेवल की परीक्षाओं के लिए बोर्ड मुख्यालय में 2.20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के आवेदन आ चुके हैं। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई